सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० नागेंद्र बिहारी दुबे के द्वारा जानकारी दी गई है कि सोमवार देर शाम से मंगलवार शाम तक में 34 लोग पॉजिटिव पाए गए है। रैपिड एंटीजन किट द्वारा 29 पॉजिटिव पाए गए हैं। फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल से 16, अमिलिया में 2, रामपुर नैकिन में 1, चुरहट में 2, सेमरिया में 1, आर. ए. टी. टीम द्वारा 7 तथा रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से 5 इस प्रकार से कुल 34 पॉजिटिव केस पाए गए है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी पॉजिटिव केस को आइसोलेशन में रखा गया है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेन्मेंट एरिया बनाने की कार्यवाही की जा रही है। डी.आई.ओ. डॉ० दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 24 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सभी को अपने घर पर होम आइसोलेशन में एक सप्ताह रहने के लिए समझाइश देते हुए आवश्यक दवाओं के सेवन करने के लिए दवा प्रदान की गई है तथा सभी को आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी गई है। अब जिले में कुल 848 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 597 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 248 हो गए हैं।जिले में कोरोना से मृत्यु के 5 प्रकरण हो चुके हैं। विगत दिनांक 28 सितंबर को रीवा में हुई 2 डेथ के उपरांत अब जिले में 3 से बढ़कर 5 मृत्यु हो चुकी हैं।