enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश संतुलित आहार कभी भी खर्चीला नहीं होता......ऊषा ठाकुर

संतुलित आहार कभी भी खर्चीला नहीं होता......ऊषा ठाकुर

पोषण महोत्सव का हुआ शुभारंभ
---
भोपाल (ईन्यूज एमपी)-अध्यात्म एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर गुरूवार को स्थानीय नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित पोषण महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि संतुलित और पोषक आहार कभी भी खर्चीला नहीं होता है। सबसे ज्यादा पोषक तत्व वाला भोजन हमारे घरों की रसोई में ही उपलब्ध होता है। महूं की आंगनवाड़ियों में नवाचार प्रारंभ किया गया है, जिससे स्वास्थ्य व वजन को लेकर बेहतर परिणाम दिखाई देने लगे है। यहां कच्चा पपीता व कच्चे केले की सब्जी के साथ गुड पट्टी व अंकुरित अनाज गर्भवती महिला को दिया जाने लगा है। ऐसे ही कुपोषण मिटाने के लिए पोषण प्रबंधन रणनीति बनाई गई है, जिसका पालन हर आंगनवाड़ी में किया जाएगा। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि दादी के अनुभवों को लाभ लेकर बच्चों का पोषण मिटाया जा सकता है। पोषण महोत्सव के कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से वेबीनार के माध्यम से संबोधित किया और भोपाल स्तर से भी पोषण प्रबंधन समिति बुकलेट का विमोचन किया गया। खरगोन में भी पोषण प्रबंधन बुकलेट का विमोचन किया गया।

7 आंगनवाड़ी केंद्रों का किया लोकार्पण

संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने जिले में नवनिर्मित 7 आंगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण भी किया। इनमें बड़वाह जनपद के ग्राम अस्तरिया व पीपलझरखुर्द, खरगोन के ग्राम टेमला, लोनारा, घोट्या और भीकनगांव के दो ग्राम नवलपुरा व कालधा की आंगनवाड़ी केंद्र शामिल है। कार्यक्रम के दौरान पूरे जिले में आयोजित हुए कार्यक्रम के माध्यम से 793 लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस तरह जिले में कुल 1101 आंगनवाड़ियों की कार्ययोजना का अनुमोदन किया। मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा सांकेतिक तौर पर सानवी निकिता व हिमांशी कविता को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सीधा प्रसारण कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुपोषित नगर और वार्ड पोषण के लिए संकल्प भी दिलाया।

जामली आंगनवाड़ी में बना झूला, मंत्री ने किया पंसद

मंत्री सुश्री उषा ठाकुर गुरूवार को खरगोन जिले में ग्राम जामली स्थित आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची। वहां कार्यकर्ताओं व गांव की गर्भवती महिलाओं से रूबरू होकर पोषण महोत्सव तथा बच्चों के खानपान व उनकी शिक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की।

संस्कृति मंत्री ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने 21 दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल और10 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 9 को श्रवण यंत्र एवं 5 को बैसाखी प्रदान की। #JansamparkMP

Share:

Leave a Comment