सीधी (ईन्यूज एमपी)-रामपुर नैकिन में व्याप्त बिजली की अव्यवस्थाओं एवं अनियमितता को लेकर अधिवक्ता अंबुज पांडे समेत अन्य नागरिकों द्वारा कलेक्टर के नाम एसडीएम चुरहट/ रामपुर नैकिन को ज्ञापन सौंपा गया है, ज्ञापन में बिजली विभाग की अनियमितताओं का वर्णन करते हुए कहा गया है कि अगर विगत 10 दिनों के भीतर समाधान व सुधार नहीं किया जाता तो विद्युत व्यवस्था एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध आम नागरिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि- रामपुर नैकिन विद्युत विभाग अनुभाग में जब से विकास वर्मा उपयंत्री की पदस्थापना हुई है तब से निरंतर विद्युत व्यवस्था अस्त व्यस्त है जिससे आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन द्वारा 24 घंटे लगातार विद्युत प्रभात सुनिश्चित करने का निर्देश है किंतु जे ई विकास वर्मा द्वारा प्रतिदिन शाम 7:00 बजे के बाद विद्युत प्रवाह एक फेज से मिलाकर किया जाता है बाकी फेज बंद कर दिया जाता है जिससे ना तो बल्ब जलते हैं ना ही पंखा चलता है और ना ही पंप चलता है आए दिन किसान उपभोक्ता परेशान हैं। इस संबंध में जब श्री वर्मा से बात होती है तो कोई सकारात्मक एवं जिम्मेदार अधिकारी के दायित्व से विपरीत व्यवहार किया जाता है साथ ही फोन को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है। शासन द्वारा विद्युत अवरोध के लिए निर्देश है तो सार्वजनिक किया जाए। वक्ताओं को मनमानी ढंग से बिजली बिल 1000 से 2000 रुपए भेजा जा रहा है उसमें कोई सुनवाई नहीं होती है। कनिष्ठ यंत्री द्वारा कुंठित मानसिकता से दुराग्रह पूर्ण विद्युत अवरोध उत्पन्न कर शासन के योजनाओं को विफल करने का कार्य किया जा रहा है। इन तमाम बातों को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम चुरहट व रामपुर नैकिन को ज्ञापन भेजा गया है।