enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : कलेक्टर बंगले के बाद इंजीनियर ने फेरा स्टोर में हांथ , आखिर कंहा गया .....?

सीधी : कलेक्टर बंगले के बाद इंजीनियर ने फेरा स्टोर में हांथ , आखिर कंहा गया .....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में आज एक उपयंत्री द्वारा मटेरियल गोलमाल करने का मामला प्रकाश में आया है जहां उपयंत्री द्वारा हजारों रुपए की शासकीय संपत्ति को पार कर दिया गया है।

बता दें कि पीडब्ल्यूडी में पदस्थ उपयंत्री रामनिवास गुप्ता द्वारा मनरेगा कार्य के लिए रखा गया करीब 25 क्विंटल लोहा पार कर दिया गया है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है । गौरतलब है कि यह वही रामनिवास गुप्ता हैं जिनके द्वारा पूर्व में कलेक्टर बंगले से शासकीय लकड़ी चोरी का इल्जाम लग चुका है और जिन्हें पूर्व कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा इसकी जांच भी करवाई थी जिसकी चिंगारी अभी बुझी नही कि यह दूसरा मामला सामने टपक आया , एक बार फिर दोबारा इनके द्वारा सरकारी सामग्री को पकड़ने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसके बाद कार्यपालन यंत्री देवेंद्र सिंह के द्वारा पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बंगले के समीप PWD के स्टोर से नियम विरुद्ध सरेआम मनरेगा का मटेरियल दूसरी जगह सप्लाई करना कितना न्याय संगत है , किसी के इशारे की कठपुतली बने इंजीनियर साहब का यह कृत्य कितना न्याय संगत है यह तो आला अधिकारी तंय करेंगें लेकिन इतना जरूर है कि सरकारी सम्पत्ति का दुरुपयोग करने के मामले में इंजीनियर साहब के ऊपर जरूर किसी का हांथ है ...?

Share:

Leave a Comment