enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अराजक हो चुके शहरियों पर दंडात्मक कार्यवाही आवश्यक

अराजक हो चुके शहरियों पर दंडात्मक कार्यवाही आवश्यक

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार के ‘‘मास्क नहीं - सामान नहीं’’ अभियान के तहत् आज उपखंड मजिस्ट्रेट नीलांबर मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व अले ने नगर पालिका क्षेत्र का भ्रमण 22 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्यवाही कर 4650 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
नगर पालिका क्षेत्र में करोना संक्रमण के व्यापक फेलाव रोकने कलेक्टर द्वारा उठाये गये ऐतिहाती अभियान का इन दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा उल्लंघन किया जा रहा था। न तो क्रेता और न ही विक्रेता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और बगैर मास्क लगाये ही लोग सामग्री क्रय कर रहे थे।
अराजक हो चुकी सीधी शहर की जनता पर अब नये आपदा कानून के तहत दंडात्मक कार्यवाही आवश्यक प्रतीत हो रही है।
विजय सिंह
सीधी

Share:

Leave a Comment