enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट पुलिस ने 17 गुम इंसानो को किया दस्तयाब....

चुरहट पुलिस ने 17 गुम इंसानो को किया दस्तयाब....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले ,एसडीओपी चुरहट चंद्रगुप्त द्विवेदी, के दिशा निर्देश पर थाना चुरहट के कुशल टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा, के द्वारा विशेष अभियान दिनांक 12/ 8/20 के तहत गुम इंसान की पतासाजी हेतु एक टीम गठित कर अलग-अलग जगहों 2 दिन में कुल 17 गुम इंसान की दस्तयावी चुरहट थाना के द्वारा की गई है जो इस प्रकार है,
01-श्रीमती सरोज विश्वकर्मा पति परमेश्वर विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी कपूरी,
02- श्रीमती मायावती साकेत पति बुद्धसेन साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी बडखड़ा 734
03- श्रीमती उषा कुशवाहा पिता रामायण कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी देवगढ़,
04- श्रीमती विमला यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी मड़वा,
05- श्रीमती गीता साकेत, पति हीरालाल साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी अकौरी,
06- श्रीमती खुशबू जायसवाल पति रामायण जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी डाढिया,
07- श्रीमती प्रेमवती रावत पति प्रेम लाल रावत उम्र 36 वर्ष निवासी पचोखर,
08- श्रीमती जंग प्रजापति पति का ताली प्रजापति उम्र 62 वर्ष निवासी तिबरगवां
09- श्रीमती प्रिया सोनी पति विनोद सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी सेमरिया,
10- श्रीमती भारती कोल पति अनिल कोल उम्र 24 वर्ष निवासी तिबरगवां ,
11- श्रीमती विनीता पांडे पति गोविंद पांडे उम्र 26 वर्ष निवासी बडखड़ा 740
12- श्री मति गुड्डू रावत पति मुरा रावत उम्र 36 वर्ष निवासी कुबरी,
13- श्रीमती प्रतीक्षा त्रिपाठी पिता धर्मेंद्र त्रिपाठी उम्र 25 वर्ष निवासी साडा ,
14- श्रीमती गुंजन कोरी पिता सुदर्शन कोरी निवासी भेलकी,
15- श्री सागर पांडे पिता उत्तम पांडे निवासी चुरहट,
16- श्री सोनू रावत पिता रामजीत रावत उम्र 28 वर्ष निवासी भेलकी,
17 श्री राम लखन पटेल पिता बलदेव पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी बडखड़ा 736 ,
के विरुद्ध थाना चुरहट में गुम इंसान की कायमी की गई थी अलग-अलग जगह से मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर रीवा, सतना रामपुर कमर्जी, से दस्तयाब कर दस्तयावी पंचनामा तैयार कर परिजन को सुपुर्द किया गया है, संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट हितेंद्र नाथ शर्मा, सेमरिया प्रभारी शिवम द्विवेदी , उप निरीक्षक मोनिका पांडे, उपनिरीक्षक बृजभान तिवारी, एसआई आर एस पांडे, एसआई देवराज सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील पांडे, आरक्षक नवीन द्विवेदी, मुकेश चंदेल ,अमित सिंह बघेल, आनंद सिंह बघेल ,दिवाकर सिंह बघेल, बृज किशोर शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा,

Share:

Leave a Comment