enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नशे के अवैध कारोबार पर नकेल,देखें थाना प्रभारियों कि करतूत.....

नशे के अवैध कारोबार पर नकेल,देखें थाना प्रभारियों कि करतूत.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में इन दिनों नशे के सौदागरों के खिलाफ सीधी पुलिस की मुहिम अनवरत जारी है,और सभी थानों में प्रतिदिन ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है।बीते 24 घंटों मे आबकारी एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए 160लोगो से
लगभग ₹200000 की 900 लीटर अवैध शराब जब्त कि गई है जिसके बाद अवैध शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है।
आइए देखते हैं विभिन्न थाना प्रभारियों कि ओर

*_थाना कोतवाली_* प्रभारी , उपनिरीक्षक राजेश पांडेय के नेतृत्व में *68 अवैध शराब विक्रेताओं पर मामला दर्ज कर, कार्रवाई करते हुए* 1124 पाव देशी प्लेन एवं 152 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई।

*थाना रामपुर* नैकिन प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में,
21 आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए 144 पास देसी प्लेन मदिरा एवं 80लीटर देशी प्लेन महुआ शराब जप्त की गई।

*थाना कमर्जी* प्रभारी उप निरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में 9 आरोपियों पर मामला कायम करते हुए, 119 पाव देशी शराब एवं 21 लीटर देसी हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई ।

*थाना चुरहट*, प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा के नेतृत्व मे , 31 मामला कायम करते हुए देशी प्लेन की 147 पाव व 107.5 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त की गई ।

*थाना अमिलिया* प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में, 22 मामला कायम करते हुए 342 पाव प्लेन एवं 30 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त की गई है ।

*थाना बहरी*, प्रभारी उपनिरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में, 09 मामला कायम करते हुए 128 पाव प्लेन एवं 08 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त की गई है ।

*सभी 160 आरोपियों* के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है

Share:

Leave a Comment