enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की एमबी में गड़वड़झाला , आखिर कब होगी जांच ...?

सीधी की एमबी में गड़वड़झाला , आखिर कब होगी जांच ...?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले की जनपद पंचायत सीधी के निर्माण कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार व हेरफेर का मामला प्रकाश में आया है जहां फील्ड में कुछ और एवं रिकॉर्ड में कुछ और तथ्य सामने आ रहे हैं संक्षेप में अगर कहें तो जनपद पंचायत सीधी की एमबी में दलदल ही दलदल.....?

जनपद पंचायत सीधी के मार्फत स्वीकृत हुए कार्यों जैसे भवन निर्माण बाउंड्री वाल सड़क नाली पुल पुलिया में व्यापक अनियमितता की गई है इंजीनियरों द्वारा बनाई गई एमबी कुछ और कहती है जबकि वास्तविकता कुछ और.....? भौतिक सत्यापन के बाद इंजीनियरों की कलाइयां खुलना शुरू हो गई है वही जनपद के सेक्टर वार कमियां वर्कर्स आगे आ रही है निर्माण कार्यों की क्वालिटी लंबाई चौड़ाई मटेरियल की गुणवत्ता आदि पर जांच उपरांत सवाल खड़े हो रहे हैं कई अधिकारियों पर पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है और कुछ पर शेष है। जनपद में हुई गड़बड़ियों व भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा कुछ तथाकथित समाजसेवियों द्वारा भी तैयार किया जा रहा है जिसके बाद इंजीनियरों की पोल अब आगे दर परतदर खुलेगी।

बतादें कि सीधी जनपद के दस सेक्टरों की पंचायतों में पिछले दो सालों की तन्मयता से अगर उच्च स्तरीय जांच हो जाये तो करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर होगा , कारण कि उपयंत्री द्वारा एमबी मेजरमेंट व बैल्युवेशन में व्यापक धांधली बर्ते जाने की खबर है । वहरहाल जब इस मामले की पुष्टि संहायक यंत्री आर.एस.गुप्ता से की गई तो उन्होंने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुये कहाकि सुपरवीजन का दायित्व हमारा है सीमित क्षेत्र सीमित संसाधन के वावजुद हमारे कार्यकाल के कार्य निर्माण 40 पंचायतों के वेहतर हैं।

Share:

Leave a Comment