कुशमी ( ईन्यूज एमपी)सीधी जिले के कुसमी वनांचल।मे एक बार फिर जूरी के बाद कुसमी मुख्यालय मे एक 24 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।एस डी एम आर के सिन्हा को जिला मेडिकल टीम ने बताया फौरन स्थल मे जाकर उक्त युवक से ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली गई और घर वालों को 15 दिन के लिए होम कोरोनटाइन रहने का सुझाव दिया गया एवं उक्त युवक कुसमी मे जहाँ जहाँ संपर्क किया था उन सबकी सूची तैयार कर उन सबको भी होम कोरोनटाइन रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं । बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव उक्त युवक व्यापारी वर्ग से मिलान करता है वो सीधी के किसी दुकान मे काम करता था ।जो रक्षावंधन के त्यौहार मे अपने घर आया हुआ था जिसके संपर्क मे कई लोगो की आने की संभावना बतायी जा रही थी ।फिलहाल उन सभी लोगों को अपने अपने घरों में ही आइसलोट कर दिया गया है जिसकी समस्त जानकारी के लिये खुद ए डी एम हर्सल पंचोली भी कुसमी पहुचे हुये थे।उनके साथ एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा,तहसीलदार कुसमी लवलेश मिश्रा,बी एम ओ डॉ आर बी सिंह थाना प्रभारी एम एल रावत,समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता,मनोज कुमार गुप्ता ,रजनीश सिहं,कमलभान सिहं,पटवारी डा.टीम के साथ पत्रकार एवम अन्य लोग उपस्तिथ थे।