सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है रविवार शाम आई रिपोर्ट में एक और बैंककर्मी पाजिटिव निकला है डॉक्टर बैंककर्मी सहित रविवार को आधा दर्जन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 78 पहुंच चुकी है जबकि जिले का आइसोलेशन वार्ड भी अब फुल है। गौरतलब है कि सीधी जिले में संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अब तक जिले में 78 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं हालांकि इनमें से 42 स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन रविवार देर रात डॉक्टर बैंक कर्मी समेत करीब आधा दर्जन और संक्रमित मरीज पाए गए हैं, आलम यह है कि जिले का आइसोलेशन वार्ड फुल हो चुका है ऐसे में अब GNM हॉस्टल में और मरीजों को भर्ती किया गया है । बीती रात आई रिपोर्ट में अब एचडीएफसी बैंक के 4 कर्मचारी कोरोना पाज़िटिव हो चुके हैं बता दें कि कपड़ा शोरूम के कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी भी संक्रमित मिलने लगे हैं ।