कसडोल (ईन्यूज एमपी)-कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम टेमरी में उस उक्त हड़कंप मच गया जब 30 दिनों से गायब ससुर की हत्या कर दामाद ने लाश को घर से 200 मीटर दूर ठाकुर देव नाले के पास 3 फीट गड्डा कर दफना दिया। पूरे मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब नाती की शिकायत पर कसडोल पुलिस ने आरोपित दामाद से कड़ाई से पूछताछ की। आरोपित दामाद रमेश पैकरा ने अपना गुनाह कबूल कर शव को दफनाने की जानकारी दी। साथ ही मोबाइल फोन को भी गड़ाने की बात कही। बुधवार को कसडोल पुलिस ने तहसीलदार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में शव और मोबाइल को बाहर निकाला। फिलहाल इस मामले में एफएसएल की टीम ने भी बारीकी से जांच की है। यह था मामला आरोपित दामाद रमेश पैकरा ने बताया कि बीते 14 जून को ससुर लखन पैकरा ने भद्दी-भद्दी गालियां आरोपित को दी थी। इसके बाद 21 जून को भी ससुर ने कुछ बातों को लेकर गाली गलौज की जिसके बाद दामाद ने आपा खोकर 21 जून को दोपहर लगभग 2 बजे अपने ससुर के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित ने देर शाम 8 बजे बारिश होने पर मौका पाकर शव को बोरी में भरकर घर से 200 मीटर दूर ले जाकर ठाकुरदेव नाला के पार में 3 फीट गड्डा खोदकर शव को दफना दिया गया। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में हुआ पर्दाफाश पूरे मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब मृतक का नाती 14 जुलाई को कसडोल थाने में नाना की गुमशुदगी की लिखित शिकायत की। जब पुलिस ने पूरे मामले को खंगालना प्रारंभ किया तो पता चला कि दामाद मृतक लखन के साथ ही रहता था लेकिन मृतक के 30 दिनों से गायब रहने के बावजूद किसी तरह की शिकायत थाने में नहीं की। फिर कसडोल पुलिस आरोपित दामाद रमेश से कड़ी पूछताछ की तो रमेश ने अपना गुनाह कबूल लिया। शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंपा गया।