नरसिंहपुर(ईन्यूज एमपी)- गाडरवारा में बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गेहूं खरीदी में हम्मालों का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले सहकारिता निरीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि समिति प्रबंधक गाडरवारा मुलाम पटेल पिता सरदार सिंह पटेल उम्र 54 साल ने मामले में शिकायत की थी कि शैलेंद्र सिंह भाटी पिता चंद्रभान सिंह भाटी, सहकारिता निरीक्षक कार्यालय, उप-आयुक्त सहकारी संस्थाएं नरसिंहपुर द्वारा गेंहू खरीदी के दौरान हम्माली मजदूरी की राशि जो समिति प्रबंधक के द्वारा सेल्समैन को दी जाती है में कमीशन के रूप में 10 हजार की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम गाडरवारा पहुंची और मंडी में रिश्वत की राशि लेते हुए सहकारिता निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा के साथ निरीक्षक स्वप्निल दास, आरक्षक अमित गावडे, आरक्षक दिनेश दुबे, शरद पांडे आरक्षक, चालक राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे।