इंदौर (ईन्यूज एमपी)- 400 करोड़ की टैक्स चोरी में गिरफ्तार हुए गुटखा माफिया किशोर वाधवानी को डीजीजीआइ ने मंगलवार को मुंबई की वीटी जिला कोर्ट में पेश किया। तस्करी का आरोपित वाधवानी इस दौरान डीजीजीआइ के अफसरों के घेरे में दिखा। जांच अधिकारी उसे नाइट ड्रेस में ही कोर्ट लेकर पहुंचे। कोर्ट पहुंचे वाधवानी के एक हाथ में पानी की बोतल तो दूसरे में दवा और कपड़ों का झोला नजर आया। जांच एजेंसी की पकड़ में आने के बाद दो दिनों में मुंबई की कोर्ट में उसकी यह दूसरी पेशी थी। ऑपरेशन कर्क के तहत केंद्रीय जांच एजेंसियों डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने 400 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में विजय नायर सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया है। आरोपितों से हुई पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने वाधवानी को गुटखा तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड माना और तलाश शुरू कर दी। रविवार शाम टीम ने मुंबई की एक होटल से वाधवानी को उस वक्त पकड़ लिया जब वह एक गायिका के साथ ठहरा हुआ था। एजेंसी ने उसे मुंबई में ही गुप्त स्थान पर रखा और जब्त दस्तावेज व नायर के बयान दिखाकर पूछताछ की। पहले करता रहा इन्कार, बाद में टूटा जांच में शामिल एक अफसर के मुताबिक वाधवानी पहले तो इन्कार करता रहा, लेकिन बाद में टूट गया। इसके बाद सोमवार को उसे वीटी जिला कोर्ट में स्पेशल जज के समक्ष पेश किया गया। एजेंसी ने स्थानीय कोर्ट में पेशी व रिमांड के लिए अर्जी लगाई, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गईं। उसे एक स्थानीय थाना और गेस्ट हाउस ले जाया गया। अधिकारी मंगलवार दोपहर पुनः उसे लेकर दो वाहनों (एमपी 09टीए 8459) व (एमपी 17बीए 1717) से कोर्ट पहुंचे। टीम उसे घेरे रही और कोर्ट में पेश कर दिया। दिनभर गहमागहमी के बीच शाम करीब 6 बजे उसका ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत हो गया और टीम इंदौर के लिए रवाना हो गई। कोर्ट से बाहर आते हुए वाधवानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह थका और मायूस दिख रहा है। अफसर उसे घेरे हुए हैं और वह गुमसुम चल रहा है।