enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कोरोना की चैन टिमरनी ना आ पाए इसलिए नियम में रहना होगा - एसडीएम अंकिता त्रिपाठी

कोरोना की चैन टिमरनी ना आ पाए इसलिए नियम में रहना होगा - एसडीएम अंकिता त्रिपाठी

हरदा(ईन्यूज एमपी)- आज मंगलवार को एसडीएम अंकिता त्रिपाठी ने तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे, बीएमओ डॉ एमके चौरे, टीआई राजेश साहू, सीएमओ आरडी शर्मा व नायब तहसीलदार संदीप गौर के साथ कोराना महामारी संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक आहुत की और कुछ समय पश्चात ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार, टीआई व नप अधिकारी राजस्व व पुलिस बल के साथ बाजार क्षेत्र में निकले और वगैर मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्यवाही की। जिसमें दुकानदार व आमजनमानस में हड़कम्प मच गया। तत्पश्चात तहसील कार्यालय में व्यापारियों के साथ दूसरी बैठक का आयोजन कर एसडीएम ने कोरोना की चैन टिमरनी अनुभाग में ना आने पाए इस पर चर्चा की। कम समय में दो बैठकें आयोजित कर एसडीएम ने चेताया कि अब सभी को शासन के नियमों को कठोरता से पालन करवाना ही एक उपाए नजर आ रहा है ताकि जिले में फैली कोरोना की चैन को काटा जा सके। अभी तक जिले स्तर पर कोविड 19 के 18 केस पॉजेटिव हैं ये चैन टिमरनी में नहीं आए इस बाबत व्यापारी मंडल से सहयोग की अपेक्षा रखी। हरदा में सही ढंग से लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं किया गया इसलिए वहां कोरोना ने घर बना लिया है। एसडीएम ने यहां के व्यापारी मंडल को समझाते हुए कहा कि आप लोग बहुत रिस्क ले रहे हैं, इस वक्त बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होनें अन लॉक डाउन में आगामी व्यवस्था को लेकर व्यापारी मंडल से चर्चा करते हुए सुझाव मांगे जिसमें नगर में रविवार के दिन टोटल लॉक डाउन रखने पर सहमति दी। जिसमें दूध, फल, सब्जी की दुकानें दोपहर 11 बजे तक खुली रहेगीं। शराब व मेडीकल दुकानें पूरे समयानुसार पूरे समय खुली रहेंगी। बाकी दुकानें बंद रहेंगी। सभी व्यापारी मास्क लगाकर एवं ग्राहकों को भी मास्क लगाकर सामान क्रय विक्रय करेंगे। दो पार्किंग स्थल बनाकर व्यवस्था सुधारी जायेंगी और स्टेशन से न्यू मार्केट को नो व्हीकल झोन बनाया जायेगा। व्यापारी मंडल ने शाम 6 बजे दुकानें बंद करने का प्रस्ताव रखा। जिसे आपसी सहमति से माना गया। कलेक्टर सर के आदेश की चर्चा भी की गई कि जिसमें यदि किसी ने मास्क नहीं पहना या दुकान पर भीड़ भाड़ दिखी तो उस दुकान को तीन दिन के लिए सील कर दी जायेगी। व्यापारी शीतल जैन ने सुझाव दिया कि सभी व्यापारियों को मास्क नहीं तो माल नहीं फ्लेक्स लगाकर जागरुकता लानी चाहिए।

Share:

Leave a Comment