हरदा (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार अग्रवाल ने हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ला में बनाए गए कंटेन्मेंट एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने पूरे क्षेत्र को अच्छी तरह सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आने- जाने के मुख्य रास्तों सहित सभी छोटे रास्ते भी सील करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी शहर में बनाए गए तीनों कंटेन्मेंट एरिया की सख्ती से निगरानी करें। इस बात पर विशेष ध्यान दे कि क्षेत्र के निवासियों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए। मेडिकल टीम लगातार सर्वे करें एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर सैंपल जांच के लिए भेजें। उल्लेखनीय है कि हरदा के मानपुरा, खेड़ीपुरा एवं श्रीधाम कॉलोनी में कोरोना के मरीज़ पाए जाने पर इन तीनों क्षेत्रों को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर सील किया गया है।ज्ञात हो कि हरदा शहर के उक्त तीनों मोहल्लों में अब तक 18कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है जिनका उपचार चल रहा है।