बैतूल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के बैतूल में हुए दर्दनाक हादसे में दो शिक्षको की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए । 12 वी की परीक्षा कराने जा रहे इन शिक्षकों की कार पुलिया से टकरा गई और नाले में गिर गई जिसमे दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । बताया जा रहा है कि आज बारहवीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर था और आज ही आखिरी पेपर था बैतूल के भीमपुर विकासखंड के मुहूर्ता हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कराने जा रहे शिक्षकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस घटना में सहायक परीक्षा केंद्राध्यक्ष चंद्र शेखर रावंडे और रामप्रसाद उइके की मौत हो गई । घटना में परीक्षा केंद्राध्यक्ष मदन माली और शिक्षक नारायण सोनी गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चारों शिक्षक कार से परीक्षा केंद्र जा रहे थे मोहटा के पास उनकी कार पुलिया से टकरा गई और नाले में गिर गई घटना को देखकर परीक्षा देने जा रहे छात्र पुनीत प्रजापति ने परीक्षा छोड़ कर तत्काल इसकी सूचना स्कूल के दूसरे शिक्षकों को भी और घायलों की मदद की पुनीत की सूचना के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया घटना में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई थी दूसरे शिक्षक चंद्रशेखर रावण ने जो गंभीर से उनकी जिला अस्पताल में मौत हो गई बाकी इससे दोनों घायल शिक्षकों का इलाज चल रहा है घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है शिक्षा विभाग ने तत्काल ही दूसरी टीम को भेजकर मोहटा परीक्षा केंद्र की परीक्षा संपन्न कराई वहीं परीक्षा से मंचित हुए पुनीत प्रजापति को भी बैतूल के उत्कृष्ट स्कूल में विशेष अनुमति दिला के परीक्षा दिलवाई गई।