enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जनपद की मनमानी पर नकेल , दर्जन भर पीसीओ हुये .....

सीधी जनपद की मनमानी पर नकेल , दर्जन भर पीसीओ हुये .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत सीधी के सीईओ परिवर्तन के साथ ही कार्यो में परिवर्तन कि लहर भी चल पड़ी है, व एसडीएम नीलाम्बर मिश्र ने प्रसासनिक कसावट लानी शुरू कर दी है व लम्बे समय से मनमानी पर उतारू कर्मचारियो पर नकेल कसना शुरू कर दी है, साथ ही मैदानी अमले में परिवर्तन करते हुए पंचायत समन्वयको के आंशिक कार्य का विभाजन किया गया है जिसमे कुछ के कार्य क्षेत्र भी बदले गए है, प्रभारी सीईओ की यह कार्यवाही अभी महज ट्रेलर कही जा सकती है और जल्द ही कार्य व कार्य की पद्धति में नवीनता आ सकती है ।

बतादे की पूर्व सीईओ के कार्यकाल में जनपद के कर्मचारियो सहित पंचायतो में भी मनमानी का दौर शुरू हो गया था और अनवरत भ्रष्टाचार जारी था जिसे कंही न कंही जनपद से ही बल मिलता था । भ्रष्टाचार की नकेल की जगह पनाह देने का काम समूचा दफ्तर करता था , यही वजह थी कि आनन फानन में भारमुक्त कराकर एसडीएम को प्रभारी वनाया गया है । वर्तमान प्रभारी के क्रियाकलापों से प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही सभी की कार्यशैली में परिवर्तन होगा और वर्तमान में पंचायत समन्वयको के बीच हुए कार्यविभाजन से अनुमान लगाया जा सकता  है कि आगे और क्या होगा ...? सम्हल जाओ अन्यथा परिणाम ....?

Share:

Leave a Comment