enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मनरेगा श्रमिकों के बीच सम्पन्न हुआ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस एवं कोरोना वायरस जनजागृत्ति कार्यक्रम.......

मनरेगा श्रमिकों के बीच सम्पन्न हुआ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस एवं कोरोना वायरस जनजागृत्ति कार्यक्रम.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पूरे विश्व में तम्बाकू के बढ़ते सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने एवं होने वाले शारीरिक हानियों के बारे में जन मानस को अवगत कराकर दुर्लभ जीवन को बचाने के लिए जन जागरण कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सीधी ने बताया कि आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ए.बी. सिंह के निर्देशन एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री सिरवैया के मार्गदर्शन में कलापथक दल सीधी द्वारा 31 मई 2020 को ग्राम पंचायत क्षेत्र सेंदुरा चंदिन टोला में निर्माणाधीन चेक डेम में लगे मनरेगा श्रमिकों के बीच उपस्थित महिलाओं, पुरूषों एवं युवाओं के बीच में विश्व तम्बाकू दिवस का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत श्रमिकों के बीच तम्बाकू के बहुतायत प्रयोग करने वाले श्रमिकों को प्रमुख कलाकार सुरेन्द्र शुक्ला व आर.बी. तिवारी द्वारा तम्बाकू, बीड़ी, सिंगरेट के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानियों एवं उससे उत्पन्न होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से समझाइस देते हुए तम्बाकू न खाने की शपथ दिलाई गई। उपस्थित जनमानस एवं श्रमिकों ने शासन के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को देखा, सुना व समझा एवं जीवन में तम्बाकू न खाने की कसम खाई। इसके पूर्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनजागरूकता का कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया। जिसके तहत अनिवार्य रूप से मास्क या तौलिया का उपयोग करने आधे-आधे घण्टे में साबुन से हाथ धोने, किसी से मिलने पर एक मीटर की दूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सर्दी, बुखार तथा खांसी में कफ निकलने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाने व अनावश्यक घर से न निकलने का संदेश देते हुए कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जागृत व प्रेरित करते हुए जनजागरण का कार्यक्रम कलापथक दल सीधी द्वारा सम्पन्न किया गया।

Share:

Leave a Comment