रीवा/सीधी (ईन्यूज एमपी)- रविवार को कमिश्नर रीवा व आईजी कि चुरहट में हुई संयुक्त बैठक के बाद अब पुलिस हरकत में आ गई है,और लगातार कार्यवाही कर रही है बीती रात भ्रमण के दौरान उप महानिरीक्षक अनिल सिंह द्वारा गुढ़ बायपास पर ओवर लोड हाईवा वाहन दिखने पर थाना प्रभारी बिछिया कोतवाली प्रभारी को सूचित किया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची संयुक्त टीम द्वारा 8 वाहनों को मौके से जप्त कर धारा 66/192(ए) के तहत कार्यवाही की गई है। वही सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत भितरी में पिपरहा घाट पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन रोकने के उद्देश्य से जेसीबी मशीन लगाकर रास्ते कि खुदाई कर दी गई है। अब आगे यह देखना होगा कि आखिर कमिश्नर आईजी कलेक्टर व एसपी की इस अभियान को मूर्तरूप मिलेगा या फिर खाखी अपनी पुरानी राजेश ह पर पंहुच जायेगी ।