सीधी(विजय सिंह )- चुरहट क्षेत्र का कोल्हूडीह गांव करोना संक्रमण का केन्द्र बिन्दु बनता जा रहा है। जिले में अब तक 15 मे से 11 करोना पॉज़िटिव कोल्हूडीह के हैं। इनमें सभी लोग महाराष्ट्र के मुम्बई से या तो लौटे हैं या उनके परिजन हैं। जिले का पहला करोना पॉज़िटिव वश बहोर साकेत यहीं का है। संतोषजनक खबर यह भी है कि आइसोलेशन केन्द्र सीधी में भर्ती 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर आज उन्हें घर भेज दिया गया। इसके पहले भी 25 मई को 4 लोग उपचारोपरांत अपने-अपने गृह ग्राम पहुँच चुके हैं। जिले के ग्राम कोल्हूडीह में तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये जाने पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कंटेनमेंट एरिया कोल्हूडीह में कड़ी चौकसी रखने व सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों को होम क्वॉरंटीन के निर्देशों का सख़्त अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। होम क्वॉरंटीन के नियमों का प्रथम उल्लंघन पर सम्बन्धित व्यक्ति पर रु. 2,000/- का अर्थदंड लगाया जाएगा एवं पुन: उल्लंघन पाए जाने पर सम्बंधित व्यक्ति को तत्काल संस्थागत क्वॉरंटीन सेंटर भेजने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने बताया कि दिनांक 31 मई को प्राप्त 336 जाँच रिपोर्टों में 3 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ये तीनों ही व्यक्ति ग्राम कोल्हूडीह के निवासी हैं। इनमें से एक महिला एवं एक पुरुष पूर्व में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं। एक अन्य व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह भी मुंबई से आया है । तीनों मरीजों को आइसोलेशन सेन्टर में भर्ती करा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सीधी ज़िले में अब तक कुल 15 पॉज़िटिव प्रकरण प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 4 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है, उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक कुल 15 पॉजिटिव केस में से 11 केस कोल्हूडीह ग्राम से पाये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि सभी केस में किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन पॉजिटिव केसों की संख्या को देखते हुए सैंपलिंग की संख्या में निरंतर वृद्धि की जा रही है, जिससे संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनका उपचार किया जा सकेगा और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। नहीं सुधर रहें है लोग ॰ ॰ ॰ कंटेनमेंट एरिया कमर्जी थाने के कोल्हूडीह में नियमों का उल्लंघन करना आज 2 लोगों को भारी पड़ गया। प्रतिबंधित क्षेत्र में पुलिस को भ्रमण के दौरान राजेश साहू पिता सुदामा साहू उम्र 26 वर्ष साकिन मड़वा, राजेश साहू पिता जगदीश साहू उम्र 30 वर्ष साकिन कोल्हूडीह को अनावश्यक घूमते पाए जाने पर मोटरसाइकिल एमपी 53 एमजी 5625 एवं एमपी 17 यमएन 6259 जप्त कर अपराध क्रमांक 84/20 धारा 188, 269, 270 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। होम क्वॉरेंटाइन किये गये कोल्हूडीह में तफरी करते हुए घूमने वाले विश्राम साकेत, राजेंद्र साकेत, उमेश साकेत, रामकरण साकेत, राम कुमार कोल, कंधई साकेत, राधे एवं सहित कुल 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर सीधी भेजा गया। इसके पूर्व भी 27 मई को कोल्हूडीह में बाहर से आये 4 लोगों को तार की बाड़ तोड़कर तफरी करते पकड़ा गया और कमर्जी थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया था।