सीधी (ईन्यूज एमपी)मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि रविवार की रात आई जांच रिपोर्टों में तीन लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ये तीनों ही व्यक्ति ग्राम कोल्हूडीह के निवासी हैं और पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव केसों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की कार्रवाई की जा रही है। तथा उनके संपर्क में आए परिवार के अन्य सदस्यों को संस्थागत क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि ग्राम कोल्हूडीह में पाए जाने वाले केसों के दृष्टिगत ग्राम कोल्हूडीह में सघन सर्वे किया जा रहा है। बताया गया है कि जांच रिपोर्ट में आई एक व्यक्ति को पहले से ही क्वारंटाइन गया था। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कंटेनमेंट एरिया कोल्हूडीह निरीक्षण कर कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं।