enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अघोषित बिजली कटौती से परेशान भुईमाढ़वासी,अभी ये हाल है तो बरसात में क्या होगा....?

अघोषित बिजली कटौती से परेशान भुईमाढ़वासी,अभी ये हाल है तो बरसात में क्या होगा....?

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- इन दिनों पूरे देश में लाँकडाउन लागूं हैं, ऐसे में हर कोई घर पर ही रह रहा है, वहीं इन दिनों भुईमाड़ क्षेत्रं के लोंग अघोषित बिजली की कटौती से काफी परेशान हैं, आपको बता दें कि गर्मी इन दिनों अपने चरम पर हैं, ऊपर से नौतपा की मार, और जब बिजली ना हो तो कैसे चलेंगे कूलर,पंखा, और गर्मी मे लोग और भी व्याकुल हो जाते हैं, हर व्यक्ति के घर मे छोटे छोटे बच्चें है वो गर्मी नहीं सह पा रहें है जिसके चलते अब लोगों कों बिजली विभाग पर गुस्सा भी लगता है, ग्रामीणों का आरोप है कि पूरे गर्मी बिजली विभाग द्वारा पेट्रोलिंग के नाम पर सारा दिन बिजली की कटौती की जा रही थी, और जब सश बरसात सुरू भी नहीं हुआ तब ये हाल है,तो बरसात आ जायेगा तो क्या हाल होगी, ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही भी कह सकते हैं, भुईमाड़ वासी अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की माँग की है, एवं बराबर बिजली देने की माँग की है,

Share:

Leave a Comment