सीधी (ईन्यूज एमपी)- महामारी व प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे सीधी जिले में इन दिनों टिड्डियो ने आतंक मचाया हुआ है,कभी इधर तो कभी उधर,एक गांव से दूसरे गांव कि ओर लगातार विचरण कर रही है और ग्रामीणों कि मुसीबतें बढ़ा रही है।बीती रात जिले के डिहुली में इनका आतंक देखने को मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात मझौली व गोपद बनास से खदेड़े गए टिड्डी दल ने रात में चुरहट तहसील के डिहुली को अपना निशाना बनाया और रात भर किसानों व प्रशासन कि नींद हराम कि। ग्रामीणों कि गुहार पर उपसंचालक कृषि के के पाण्डेय व चुरहट के नायब तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने आज शुबह शुबह रेश्क्यू के दौरान करीब एक लाख टिड्डियो को मार गिराया है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी है ।