enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में प्रकृति का कहर , टूटे पेंड़ और पंडाल बाल बाल बंचे प्रवासी मजदूर ...

सीधी में प्रकृति का कहर , टूटे पेंड़ और पंडाल बाल बाल बंचे प्रवासी मजदूर ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- आज फिर अचानक मौसम के बदले मिजाज ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। तेज आंधी व बारिश कि जुगलबंदी ने मौसम की सूरत ही बदल दी कहीं पेड़ गिरे तो कहीं पंडाल। यहां तक की प्रशासन की तरफ से बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था भी धराशाई हो गई।

बता दें कि दोपहर अचानक बदले मौसम ने फिर उत्पात मचाया विगत कई दिनों से वक्त बेवक्त आ रहे तूफान व बारिश ने लोगों कि मुश्किलें बढ़ा रखी है,एक तो लोग पहले ही महामारी कि मार झेल रहे हैं ऊपर से मौसम कि आंख मिचौली ने किसानों के साथ आम लोगों कि भी मुश्किल बढ़ा रखी है। आज दोपहर आए आंधी तूफान व बारिश के कारण NH39 जमोड़ी बाई पास में पेड़ धराशाई हो गया जिसके कारण रास्ता बंद है वहीं प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले श्रमिको के लिए हवाई पट्टी पनवार में कि गई व्यवस्था भी अव्यवस्थित हो गई। पंडाल कहीं और तो कुर्सी कहीं और चारों तरफ पानी ही पानी ....

Share:

Leave a Comment