भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- जिले के भुईमाड़ थाने की पुलिस सडक पर चेकिंग आने जाने बाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।, इस दौरान भुईमाड़ पुलिस कोविड 19 के संबंध में लाकडाउन का पालन करवाते हुए भुईमाड़ पुलिस दिख रही है, तथा लाकडाउन का उल्लंघन करने बालें को उठक बैठक लगवाकर समझाइस दे रहे हैं, तथा मास्क ना लगा कर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने को बोल रहे हैं, जिसकें बाद लोग इस पर अमल भी कर रहे हैं, वही भुईमाड़ पुलिस सीधी जिले के भुईमाड़ से सीधी सिगंरौली बार्डर पर भी सघन चेकिंग चल रही है तो वहीं भुईमाड़ थाना अन्तर्गत केशलार मे भी सघन की जा रही है, वही भुईमाड़ पुलिस द्वारा लगातार लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। साथ ही अपील करते हुए कहा कि तय समय पर ही समान खरीदी के लिए घर के बाहर निकलें, साथ ही कियोस्क बैकों मे जुटती भीड़ को भी सोशल डिस्टेसिंग को लेकर ड्यूटी कर रही है।