enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हैदराबाद से आने वालो को चुरहट मे पकडकर किया गया क्वारेंटाइन....

हैदराबाद से आने वालो को चुरहट मे पकडकर किया गया क्वारेंटाइन....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सजग व चौकन्ना चुरहट पुलिश प्रशासन सक्रिय होकर हैदराबाद से चलकर सीधी व सिगरौली जिलो के निवासी अपने घरो के लिये जा रहे थे जिन्हे चुरहट टीआई हीतेन्द नाथ शर्मा ,स्वास्थ टीम के डा . प्रशान्त तिवारी व नगर परिषद का अमला विजय सिंह ने चुरहट मे सभी 30 से ऊपर की संख्या मे लोगो को अपनी गिरफ्त मे लेते हुये कोरोन्टाइन सेन्टर बालक स्कूल ले जिकर स्वास्थ परीझण डा . प्रशान्त तिवारी द्वारा किया गया जो सभी पकडे गये लोगो मे 15 से 20की संख्या मे ऐसे लोग भी शामिल होना बताया गया जिनका दूसरे जिलो मे कोरोन्टीन किया जा चुका है ऐसे लोगो का कागजात देखने पर सही पाये जाने पर उन सभी को भोजन कराने के बाद बैधानिख कार्यवाहु कर छोड भी दिया गया है शेष बचे सभी लोगो को कोरोन्टीन सेन्टर माडल बिद्वालय शर्रा मे कोरोन्टीन के लिये सुरझित कर दिया गया है । मांडल स्कूल मे 130 की लगभग लोगो को रखने की ब्यवस्था बनायी गयी है जो बहुत सारे लोगो को 14 दिन कोरोंन्टीन के बाद छोडा जा चुकाहै जो अब भी लगभग 60 की संख्या मे कोरोन्टीन के लिये लोगो को रखा गया है । एसडीएम चुरहट अभिषेक सिंह ,टीआई चुरहट हीतेन्द नाथ शर्मा डा .प्रशान्त तिवारी ,नगर परिषद के विजय सिंह राजस्व अमला ,पुलिश अमला पूरी तरह से सक्रियता के साथ हर समय जुटे देखे जा रहे है व झेत्र भर मे अपनी बराबर पैनी नजर रखे हुये है ।और लाकडाउन का उलंघन करने वालो के उपर टीआई चुरहट द्वारा कडी कार्यवाही भी लगातार किया जा रहा है एवं जरुरत मंदो की मदद से भी पीछे नही हट रहे है ।

Share:

Leave a Comment