सीधी (ईन्यूज एमपी)- वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते पूरा देश लाक डाउन है,हर तरह कि गतिविधियां बंद पड़ी है,ऐसे में सभी तरह के छात्रों के हित को ध्यान में रखकर शासन प्रशासन कुछ न कुछ हल निकाल रहा है लेकिन सीधी जिला न जाने क्यूं इन सब से अछूता है। यहां उच्च आदेशों कि अवहेलना कि परंपरा ही चली आ रही है। ऐसा ही ही एक मामला हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर सीधी में सामने आया हैं , प्राचार्य की मनमानी के चलते यंहा पदस्थ टियुटरों को अन्य कार्यों में संलग्न कर परेशान किया जा रहा है । जी हां देश के साथ साथ प्रदेश में लागू लाक डाउन के चलते विगत दिनों मध्यप्रदेश नर्सेस कौंसिल रजिस्ट्रेशन भोपाल द्वारा आदेश जारी किया गया था कि सभी लाक डाउन से नर्सिंग छात्र छात्राओं का अध्ययन कार्य प्रभावित ना हो इसलिए छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए वर्तमान समय में ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करते हुए समस्त नर्सिग संस्थाएं छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से नर्सिंग पाठ्यक्रम अनुसार अध्ययन कराने की व्यवस्था करें तथा ईमेल व्हाट्सएप के माध्यम से आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराएं जिससे नर्सिंग छात्राओं का अध्ययन कार्य प्रभावित ना हो और समय पर सिलेबस पूर्ण हो सके, लेकिन सीधी जिले में स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य कि लापरवाही कहे या मनमानी आज तक आनलाइन पढ़ाई कि व्यवस्था नहीं हो पाई है और नियम विरुद्ध तरीके से टियुटरो से सेवाएं ली जा रही है और तो और इन सब बातों को लेकर CMHO द्वारा भी किसी तरह कि सतर्कता नहीं दिखाई जा रही है और न ही कोई हस्तक्षेप किया जा रहा है,इन तमाम बातों को लेकर नर्सिंग छात्राओं द्वारा कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराने कि बात कही गई है। आगे देखना होगा कि हेल्थ विभाग की तानाशाही पर कलेक्टर कितना हस्ताक्षेप कर पाते हैं ।