enewsmp.com
Home सीधी दर्पण छूट के पहले दिन ही सीधी में टूटे नियम,दल-बल के साथ हरकत में आए एसडीएम,तीन पर गिरी गाज....

छूट के पहले दिन ही सीधी में टूटे नियम,दल-बल के साथ हरकत में आए एसडीएम,तीन पर गिरी गाज....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में आज पहले दिन ही छूट का दुरुपयोग करते हुए नियमों को तोड़ने वाले तीन व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर एसडीएम नीलाम्बर मिश्र कि टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है।

बता दें कि आज से जिले मे लाक डाउन के नियमों में छूट देते हुए निर्धारित समय सीमा व नियमों के साथ किराना व अन्य दुकानें संचालित करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन जिले के व्यापारियों द्वारा नियमों को दर किनार कर प्रशासन का माखौल उड़ाया जा रहा था जिस पर प्रशासन ने सख्त होते हुए कार्यवाही कि गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक को सोशल डिस्टेंसिंग और जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन के कारण कुल तीन दुकानें खुली पाई गई जो सायं काल 6:00 के पश्चात खुली थी। अभियान अंतर्गत राकेश कुमार हल्दीराम प्रोपराइटर सम्राट चौराहा के ऊपर रुपए 2000 का जुर्माना, सब्जी मंडी स्थित थोक व्यवसाई जुमड़ा मल रमेश का स्टोर खुला पाया जाने पर रु 1000 का जुर्माना व रोशनी इलेक्ट्रिकल्स सम्राट चौक विपिन कुमार के ऊपर दुकान खुली रखने के कारण रुपए 1000 का जुर्माना लगाया गया है।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्रा तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मीकांत मिश्रा नायाब तहसीलदार सौरव मिश्रा दीपेंद्र सिंह तिवारी पटवारी रविशंकर शुक्ला व राजस्व निरीक्षक महेश शुक्ला मनोज पांडे वस्तुत रहे ।

Share:

Leave a Comment