enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लाक डाउन का उलंघन कर सीधी पहुंचा मजदूरों का काफिला,मोहानिया पुलिस ने किया .....

लाक डाउन का उलंघन कर सीधी पहुंचा मजदूरों का काफिला,मोहानिया पुलिस ने किया .....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- रीवा सीधी के बार्डर पर स्थित मोहनिया चौकी में आज फिर लाक डाउन का उलंघन कर बीना से आए 41 मजदूरो को क्वांरेटाइन सेंटर पहुंचाया गया है, मोहनिया चौकी के पास चेकिंग के दौरान ट्रक में सभी 41 मजदूर पाए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजी रोटी कि तलाश में बीना गए 41 मजदूर लाक डाउन में फंसे हुए थे जो पैदल ही वहां से निकल पड़े और कटनी से लहसुन से लोड ट्रक में सवार होकर सीधी जिले की सीमा पर पहुंचे,जिन्हें जांच के दौरान मोहनिया चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह दौरा ट्रक से उतरवा कर जांच कराई गई व उन्हें भोजन कराया गया। मजदूरों मे23 महिलाएं व 18 पुरुष शामिल हैं जिन्हें मड़वास में क्वांरेटाइन कराया गया है।
बतादें कि ये सभी मजदूर मड़वास के निवासी हैं और सब गेंहूं की कटाई करने बीना गये हुये थे । जिन्हे भोजन और जांच उपरांत उन्ही के क्षेत्र मड़वास में सभी को क्वांरेटाइन कराया गया है ।

Share:

Leave a Comment