enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नशे के गढ़ कमर्जी में कोरेक्स का आकाल, घी कि आड़ में कोरेक्स ला रहे आरोपी गिरफ्तार.....

नशे के गढ़ कमर्जी में कोरेक्स का आकाल, घी कि आड़ में कोरेक्स ला रहे आरोपी गिरफ्तार.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले कि युवा पीढ़ी नशे कि जद में किस कदर धस चुकी है और जिले में नशे का कारोबार किस हद तक बढ़ चुका है इसकि कलई लाक डाउन में धीरे-धीरे खुलने लगी है।लाक डाउन के चलते एक ओर जहां नशे के व्यापार में लगे कारोबारी तरह तरह के उपाय कर नशे कि खेप जिले में लाने कि जुगत में लगे हुए हैं,तो वहीं दूसरी ओर नशे के आदी हो चुके लोग नशा नहीं मिलने से अपना मानसिक संतुलन तक को बैठे है, कईयों को तो पड़ोसी जिले रीवा में मनोरोग चिकित्सक के पास तक ले जाना पड़ा है।

कहते हैं आदत किसी भी चीज कि क्यो न हो जब बढ़ जाती है तब समस्या का कारण ही बनती है ऐसा ही कुछ जिले के कमर्जी थानाक्षेत्र में देखने को मिला है।

जी हां कोरेक्स के लिए मशहूर कमर्जी थाना क्षेत्र में इन दिनों नशे के व्यापारी काफी परेशान हैं, कोरेक्स को कमर्जी क्षेत्र में लाने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं, पुलिस ने कुछ दिनों पहले तेल के डंब्बे में कोरेक्स ला रहे युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह के मुताबिक उक्त व्यक्ति द्वारा घी बताकर डब्बे में कोरेक्स लाई जा रही थी लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नशे के आदि लोगों का भी बुरा हाल है,नशे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। वर्तमान में लाक डाउन व कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह कि सक्रियता के चलते क्षेत्र में नशे कि आवक में लगाम लगा है,जिसके बाद नशा करने के लिए नशेड़ी पुलिस को चकमा दे पड़ोसी जिले में जा कर अपनी नशे कि इच्छापूर्ति कर रहे हैं और कई तो नशा न मिलने कि वजह से पागलों कि तरह व्यवहार करने लगे थे जिसके बाद उन्हे रीवा में मनोचिकित्सक को दिखाना पड़ा।

Share:

Leave a Comment