चितरंगी(ईन्यूज एमपी)- चितरंगी थाना प्रभारी जबर सिंह उईके की जबरदस्त कार्रवाई में भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप परिवहन करते पिकअप,मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार। जानकारी अनुसार पुलिस को मुखवीर से सूचना मिली कि एक लाल रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल UP/85/G/8571 तथा सफेद रंग की पिकअप क्र.UP/64/AT/6838 से भरी मात्रा में अवैध रूप से कोडिनयुक्त कोरेक्स कफ सिरप थाना गढ़वा के ग्राम मिशिरगवां से कारोबारी सीधी के लिए बगदरा कला के रास्ते से जाने वाले हैं। तदोपरांत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी द्वारा अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए गए अभियान के तहत थाना प्रभारी चिततरंगी निरीक्षक जबर सिंह उईके द्वारा मुखवीर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक उदयचंद्र करिहार के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया। पुलिस बगदरा के पहाड़ी पर घात लगाए इन्तजार मे तैनात थी कि एक लाल रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल दिखाई देती नजर आई पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार होने मे कामयाब हो गया परन्तु ठीक पिछे सफेद रंग की पिकअप आते देख पुलिस ने तुरंत धर दबोचा एवं वाहनों को खड़ा कराकर तलाशी के दौरान भारीमात्रा कोडिनयुक्त कफ 1680शीशी कफ सिरप बाजार दर 2,16000₹ (दो लाख सोलह हजार)बरामद होने एवं उक्त वाहनों की वर्तमान किमत मोटरसाइकिल 40000₹(चालीस हजार)पिकअप 400000₹(चार लाख) कूल किमत (छः लाख छप्पन हजार)सहित जब्त किया जाकर पिकअप चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरारआरोपी संतोष पांडेय पिता चंद्रवली प्रसाद पांडेय उम्र 26 वर्ष निवासी सजवानी थाना अमिलिया जिला सीधी,शिवम वर्मा निवासी सेमरी थाना अमिलिया एवं गिरफ्तार आरोपी ईश्वर प्रसाद उर्फ बब्बू जायसवाल निवासी मिशिरगवां थाना गढ़वाल जिला सिंगरौली मप्र के विरुद्ध अपराध क्र.108/2020 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21,8/22NDPS ACT एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस का जांच विवेचना जारी है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जबर सिंह उईके, उपनिरीक्षक उदयचंद्र करिहार, सउनि गुलाब वर्मा प्रधान आर.विशेषर साकेत प्रधान आर.रमेश प्रजाति आर.विपिन पाडेय आर.अनूप यादव आर.अर्जुन सिंह आर. चंद्रकेश यादव आर.जयप्रकाश पाल आर.संजीव सिंह आर. निरंजनराम विंद आर.अजित उपाध्याय आर. महेन्द्र चौरसिया आर. धर्मेंद्र यादव महिला आरक्षक देवकुवर रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।