enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी - विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धकों सहित 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी - विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धकों सहित 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी - एन.एच.एम. के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आर.आर.खन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन के विकासखण्ड संविदा कार्यक्रम प्रबन्धक दिलीप सिंह, कुसमी के विकासखण्ड संविदा कार्यक्रम प्रबन्धक अरविन्द द्विवेदी को, सिहावल के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक सत्यम त्रिपाठी को और सेमरिया के संविदा प्रभारी कार्यक्रम प्रबन्धक इजराइल खॉन तथा सिहावल के संविदा बीसीएम ओकेश सोनी, कुसमी के संविदा बीसीएम देवेन्द्र सिंह, सिहावल के संविदा लेखापाल किशोर कुमार लखेरा, रामपुर नैकिन के संविदा लेखापाल आशुतोष द्विवेदी एवं कुसमी के संविदा लेखापाल यज्ञ नारायण साहू को संविदा सेवा समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री खन्ना ने कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि प्रत्येक माह आशा कार्यकर्ता को कम से कम 1500 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जो आशा कार्यकर्ता जिस माह में 1500 रूपए प्रतिमाह से कम राशि प्राप्त करेगी उसका चिन्हांकन समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में विगत दिवस कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिए गए थे कि जिन आशा कार्यकर्ताओं का दिसम्बर माह में 1500 रूपए से कम प्रोत्साहन राशि मिली है उनकी सूची तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराई जाय ताकि इन आशा कार्यकर्ताओं का चिन्हांकन समाप्त करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके लेकिन आज दिनांक तक मझौली विकासखण्ड को छोड़कर किसी भी विकासखण्ड के द्वारा जानकारी नहीं भेजी गई है। यह कृत्य संविदा सेवा शर्तों के विपरीत है। क्यों न इस हेतु आपकी संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रारंभ की जाय।

Share:

Leave a Comment