सीधी (ईन्यूज एमपी)भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ सीधी के द्वारा covind 19 इस वैश्विक महामारी विशेष रूप से युवा चिकित्सक अपनी जान को जोखिम मे डालकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहे है । जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ मनोज सिंह परिहार ने बताया कि हम सभी चिकित्सक आकस्मिक सेवा मे पूरी तरह से जो भी कोरोना महामारी संबंधित संक्रमण के लक्षण मिल रहे है।उन सभी मरीजों सभी को क़ोरएन्टीन कर उनकी पूरी तरह देखभाल किया जा रहा है।यह सौभाग्य की बात है हमारे जिले अभी तक कोई भी संक्रमित नही पाया गया।सभी लोग स्वास्थ्य है। चिकित्सक डॉक्टर सत्यम पाण्डेय , डॉक्टर रुची शुक्ला, के पी सिंह डॉ रविशंकर शुक्ला सहित सभी जिले के प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहे आयुष चिकित्सक अपनी सेवाएं तन्मयता से दे रहे।साथ ही उनके साथ पैरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ भी पूरी तरह से अपनी सेवाएं दे रहे है। डॉक्टर मनोज सिंह ने कहा है कि हम सबका मनोबल को प्रोत्साहन के लिए जिला चिकित्सालय के डॉ नागेंद्र दिवेदी डॉ अनुराग सिंह डॉ रेड्डी साथ ही पूरा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग इस वैष्विक महामारी की जंग मिल रहा है।आम जन का भी सहयोग मिल रहा है।सभी नगर एवं जिला वासियो से विशेष अनुरोध की अपने घरों मे सुरक्षित रहकर अपना बचाव करे और प्रशासन का इस महामारी से लड़ने मे सहयोग करें।