भोपाल (ईन्यूज एमपी)-कोरोना वायरस के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- राज्य के कई मजदूर बाहर के राज्यों में फंसे हुए हैं।हमने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके आवास/भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा है।हम उनकी आवश्यकता को पूरी करने के लिए उनके खाते में 1000रुपए डालेंगे। वो जहां हैं वहां से ये पैसा निकाल पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं सभी जनप्रतिनिधियों माननीय सांसद,विधायक गणों से आव्हान करता हूं कि वे उनके क्षेत्र के फंसे हुए मजदूरों की तत्काल सूचि बनाकर सीएम कार्यालय और कलेक्टर को भिजवाएं।जैसे-जैसे उनका अकाउंट नंबर, कॉन्टेक्ट नंबर आएगा हम तत्काल उनके खाते में पैसे डालते जाएंगे। जितने राशन कार्ड धारी हैं उनको इस महीने से हम दो-दो महीने का राशन निःशुल्क देने की तैयारी कर रहे हैं-प्रतिव्यक्ति 5किलो चावल या गेहूं और 1किलो दाल। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वो भी अगर कहीं फंसे हैं तो उनके लिए भी राशन की व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने कहा कि पहले 23 मार्च तक टेस्ट हो ही नहीं रहे थे।हमारी 9लैब टेस्ट के लिए काम कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर दिल्ली से भी टेस्ट करवा रहे हैं। इंदौर में भी लोग घबराएं नहीं। जो हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट एरिया में हैं उनके टेस्ट हो रहे हैं। स्वाभाविक रूप से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ रही है। बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 1076 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11439 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 377 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 11439 मामलों में से 9756 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1305 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 178 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3124 हो गई है।