enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनसुनवाई में 206 आवेदन पत्र प्राप्त

जनसुनवाई में 206 आवेदन पत्र प्राप्त

सीधी - ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित जिला पंचायत सभागार में जनसुनवाई में 206 आवेदनपत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने प्राप्त आवेदन-पत्रों को निराकरण के लिए जिला अधिकारियों के पास प्रेषित कर दिया। जनसुनवाई में आए आवेदकों को आवेदनपत्र की प्राप्ति रसीद भी दी गई।
आज हुई जनसुनवाई में प्रमुख रूप से हैण्डपम्प खनन कराने के लिए, वायपास की भूमि का मुआवजा दिलाने के लिए, स्कूल शौचालय की राशि का भुगतान, बीपीएल में नाम जुड़वाने, बिजली बिल की राशि माफ कराने, आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने, चौकीदारों को वेतन भुगताने करने, विद्युत कनेक्शन कराने, प्रेरकों की भर्ती में हुए घोटाले की जॉच कराने, रसोईये का मानदेय दिलवाने, उपनी ग्राम में सूखा की राहत राशि दिलवाने, इन्द्रा आवास की दूसरी किस्त दिलवाने के आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में मिली ट्रायसिकिल:- कोल्हूडीह ग्राम की निःशक्त शीला दुवे जनसुनवाई में बड़ी आशा के साथ ट्रायसिकिल के लिए आई थीं। जैसे ही कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निःशक्त शीला दुवे को देखा निःशक्त शीला दुवे ने कलेक्टर से मांग की कि निःशक्तता के कारण उसे कहीं भी आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतःउसे एक ट्रायसिकिल दिलाई जाय। कलेक्टर ने तुरन्त सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को ट्रायसिकिल देने के निर्देश दिए और शीला दुवे ट्रायसिकिल से अपने घर रवाना हुई।
गणवेश एवं सायकिल की राशि छात्रों के खाते में ही डाली जाय:- कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक डॉ. के.एम. द्विवेदी को निर्देश दिए कि आगामी शैक्षणिक सत्र से गणवेश एवं सायकिल की राशि पालक शिक्षक संघ के खाते में न डालकर सीधे छात्रों के खाते में ही डाली जाय। उन्होंने कहा कि पालक-शिक्षक संघ के खाते में राशि डालने से छात्रों को गणवेश की राशि समय पर नहीं मिल पाती है। अतः गणवेश की राशि छात्रों के ही खाते में डाली जाय।

Share:

Leave a Comment