enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 26 सदस्यों के साथ होगा शिवराज के मंत्रिमंडल का विस्तार,इसी हफ्ते ताजपोशी के आसार.....

26 सदस्यों के साथ होगा शिवराज के मंत्रिमंडल का विस्तार,इसी हफ्ते ताजपोशी के आसार.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के इसी हफ्ते शपथ लेने के आसार हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए कि लॉकडाउन का पहला दौर मंगलवार को समाप्त हो रहा है। अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करके मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल में 10 सिंधिया समर्थकों को मंत्री बनाया जा सकता है। 26 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को भाजपा जॉइन की थी। उनके समर्थन में 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। 6 सिंधिया समर्थकों को कमलनाथ मंत्रिमंडल में भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

20 मार्च को कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद 23 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली थी। प्रदेश के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब किसी मुख्यमंत्री ने बिना मंत्रिमंडल के इतने दिन तक सभी जिम्मेदारियां अकेले संभाली हों। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा था कि ये कैसी सरकार है, जिसमें इस संकट के समय में स्वास्थ्य मंत्री तक नहीं हैं।अब देखना है कि शिवराज मंत्रिमंडल कि संरचना क्या होगी।

Share:

Leave a Comment