भोपाल (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश में नोबेल कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा रोज सर्वोच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है, कलेक्टर पुलिस अधीक्षकओ एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्थित की जानकारी ली जा रही है। मुख्य सचिव द्वारा प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, प्रदेश के समस्त जिलों में कोरोनावायरस के लिए अस्पतालों में पदस्थ सभी स्टाफ नर्स व चिकित्सकों के लिए वाहन व्यवस्था भोजन व आवश्यकता अनुरूप आवासी व्यवस्था की गई है। मरीजों की संभावना को देखते हुए शासकीय और निजी चिकित्सा महाविद्यालयों निजी अस्पतालों में व्यवस्था है जिसमें से आइसोलेशन बेड 9429 चिन्हांकित किए गए हैं तथा आईसीयू बेड की उपलब्धता 1598 है एवं वेंटीलेटर 993 उपलब्ध है। प्रदेश में कोविड-19 वायरस की टेस्टिंग की पर्याप्त सुविधा है, वर्तमान में 7 टेस्टिंग लैब पूरी तरह से कार्यरत है एम्स भोपाल जीएमसी भोपाल, एनआईआरटीएच जबलपुर, डीआरडीई ग्वालियर बीएम एच आर सी भोपाल, मेडिकल कॉलेज इंदौर जीआरएमसी ग्वालियर एवं मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में संचालित है। चार अन्य लैब प्रारंभ किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है वर्तमान में 6000 टेस्टिंग किट उपलब्ध है, अधिक टेस्टिंग किट की आपूर्ति निरंतर जारी है। प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में किसी भी मरीज से कोई पंजीयन शुल्क या अन्य शुल्क नहीं लिए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं चिकित्सकों मरीजों एवं उनके परिवार की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा उपकरण मास्क की तैयारी जिलों को लगातार उपलब्ध करा दिए गए हैं। कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु शासन द्वारा आदेश दिनांक 9. 4. 2020 द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर निकलते समय मास्क फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है जिसके लिए बाजार से मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क या होममेड मास्क का उपयोग किया जा सकता है। कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के कारण लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री फोन नंबर 104 व 181 में कॉल रिसीव किए जा रहे हैं मैं अब तक 51905 कॉल रिसीव किए जा चुके हैं आज दिनांक तक कुल 10481 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 6875 नेगेटिव हैं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 562 हुई इंदौर में 311, भोपाल में 134, उज्जैन में 15, बड़वानी और खरगोन में 14, विदिशा और मुरैना में 13, होशंगाबाद 10, जबलपुर में 9, ग्वालियर और खंडवा में 6, देवास 3, शिवपुरी, श्योपुर और छिंदवाड़ा में 2-2, शाजापुर, सागर, धार, बैतूल, रायसेन, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक कुल 41 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें इंदौर में 30, उज्जैन में 5, खरगोन 2, भोपाल 2,व छिंदवाड़ा, देवास में एक-एक की मौत हो गई। कुल 41 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसमें इंदौर के 30, जबलपुर के 5, भोपाल के 3, ग्वालियर के 2, शिवपुरी का एक मरीज है। इसके अतिरिक्त ताज़ा सूचना के अनुसार सतना जिले में भी कोरोनावायरस के दो पाज़िटिव मरीज मिले हैं जो इंदौर से रासुका के कैदी के रूप में सतना आए थे, प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर अभी इसकी पुष्टि कि है यानि कि विन्ध्य में सतना से कोरोनावायरस कि शुरुआत हो चुकी है।