enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महामारी के बीच सिंगरौली में मचा हाहाकार, तीन गांवों में मची तबाही, 5 लोग हुए.....

महामारी के बीच सिंगरौली में मचा हाहाकार, तीन गांवों में मची तबाही, 5 लोग हुए.....

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- सासन चौकी अंतर्गत रिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम शुक्रवार शाम करीब 6 से7 बजे के बीच टूट गया। इससे तीन गांवों के प्रभावित होने की आशंका है। करीब 200 एकड़ एकड़ की फसल चौपट हो गई है। वहीं लगभग दो दर्जन से ऊपर घरों में डैम का मलबा पूरी तरह भर चुका है। 3 से 4 फीट मलबे की परत जम गई है। पांच लोग लापता हैं।

राख युक्त पानी के तेज बहाव से गोहबइया नदी राख से पट गई है। साथ ही कई किलोमीटर तक राखयुक्त पानी जम गया है। मौके पर कलेक्टर केवीएस चौधरी व एसपी टीके विद्यार्थी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। प्रशासनिक अमला राहत व बचाव कार्य में जुटा है।

डैम टूटने से रामबरन साहू निवासी सिद्धी खुर्द का मकान पूरी तरह बह गया। रेस्क्यू टीम ने घर में मौजूद मां-बेटी को बचा लिया है, हालांकि उन्हें काफी चोट भी आई है। घर में कितने लोग थे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

Share:

Leave a Comment