enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लाकडाउन का कडाई से पालन कराने मे जुटी चुरहट पुलिस

लाकडाउन का कडाई से पालन कराने मे जुटी चुरहट पुलिस

चुरहट(ईन्यूज एमपी)-कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) से निपटने व सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश मे किये गये पूरी तरह से लाकडाउन का असर चुरहट थाना झेत्रान्तर्गत पूरी तरह से देखने को मिल रहा है ।पुलिश अधीझक सीधी व उप पुलिश अधीझक के निर्देशन मे एसडी ओपी चुरहट लझ्मण अनुरागी एवं थाना टीआई हीतेन्द शर्मा के अथक प्रयास व देखरेख के चलते लाकडाउन का असर पूरी तरह से थाना झेत्रान्तर्गत व मुख्य बाजार मे ब्यापारियो व आमजनता के बीच पूरी तरह से देखा जारहा है ।टीआई चुरहट श्री शर्मा द्वारा जनता को समझाइस देने मे पीछे नही देखे जारहे जो पूरी तरह से हर वर्ग के लोगो से लाकडाउन का सही ढंग से पालन करने ,सोशल डिस्टैंसिग की एडवाइजरी का पालन करने सहित सभी को मास्क लगाने के लिये जागरुक करने मे जुटे हुये है टी आई हीतेन्द शर्मा ने कहा कि स्वयं सुरझित रहे और दूसरो को सुरझित रखने का काम करे साबुन व सेनीटाइजर का अधिकाश प्रयोग करे घर से निकले न ,आप सब अपने - अपने घरो के अंन्दर रहकर शासन - प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करे और सुरझित रहे। चुरहट पुलिश टीम पूरी तरह से बाजार सहित नगर परिषद चुरहट के विभिन्न वार्डो मे सतत् भ्रमण कर अपनी पैनी नजर रखे हुये है एवं सभी से मास्क लगाने की अपील भी करने मे जुटी है इसके साथ ही एसडीएम चुरहट अभिषेक सिंह ,तहसीलदार अम्बिका पाण्डेय ,नायब तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला पूरी मुस्तैदी के साथ झेत्र मे अपनी पैनी नजर हर स्थितियो पर बनाये हुये है वही लाकडाउन के दौरान किसी को किसी भी प्रकार की समस्या व परेशानी न उठाना पडे इसका भी ध्यान दिया जा रहा है वही दुकानदारो को कडी हिदायत दी जा चुकी है। थाना चुरहट के जाबाज पुलिश कर्मी दिन रात मेहनत के साथ अपनी ङ्यूटी करने मे पीछे नही देखे जारहे है । महेन्द मिश्रा आरझक 385 ,एस आई रामायण यादव ,ब्रजकिशोर शुक्ला आरझक 464 , सनत तिवारी सैनिक 61 , सहित अन्य स्टाप लाकडाउन को पूरी तरह से कडाई के साथ पालन कराने मे जुटी देखी जा रही है ।

Share:

Leave a Comment