भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने हेतु बहार निकालने के दौरान मास्क लगाना और अनिवार्य है, और ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय फसल कटाई चल रही है, और लोगों को घर के बहार निकलना जरूरी हो जाता है, और ग्रामीण टपके के लोग इस मास्क को नहीं खरीद पा रहे तो उन लोगों को मुहैया कराया जा रहा है, भुईमाड क्षेत्र पिछले इलाकों में आता है तो यहां लोगों मे जानकारी का भी अभाव रहता है, और हर जानकारी इनके पास नहीं पहुंच पाती है, तो वहीं युवा समाजसेवी एवं पत्रकार बिहारी लाल गुप्ता ने फेंस मास्क का नि:शुल्क वितरण किया, सोनगढ़, करैल,केशलार,अमरोला, मे मास्क नि:शुल्क वितरण किया गया,और लोगों को बताया कि आप लोग कोरोना से बचें, और मास्क लगाए, और इसके साथ ही युवा समाजसेवी हर काम मे सबका सहयोग करने की सोच रखने हैं, और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों तक मास्क पहुचाने मे लगें हुए हैं, और आगे ही प्रयास जारी रखने की के प्लान में भी हैं।, बिहारी लाल गुप्ता ऐसे पहले युवा समाजसेवी हैं,जो ऐसे कार्य में क्षेत्र में सबसे आगे रहते हैं,