भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को खुद सड़कों पर उतरे और उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों को धन्यवाद दिया है। इस दौरान वे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मी और नगर निगम कर्मचारियों से मिले। मुख्यमंत्री ने दवा, सब्जी और किराने की दुकान में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की। आज मध्य प्रदेश में 5 वर्ष की सजा वाले बंदियों को अंतरिम बेल देने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। प्रदेश में शराब और भांग की दुकानें बंद करने के निर्देश जारी हुए है।