भोपाल (ईन्यूज एमपी)- अपेक्स बैंक, दुग्ध महासंघ सहित जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में नियुक्त सभी प्रशासकों को शिवराज सरकार ने बुधवार को हटा दिया। कमल नाथ सरकार ने कांग्रेस नेताओं को उपकृत करने के लिए प्रशासक बनाया था। सहकारिता विभाग ने सभी बैंकों में नियुक्त प्रशासकों की सूची बनाकर मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश मिलने पर बुधवार को सहकारिता आयुक्त डॉ.एमके अग्रवाल ने सभी अशासकीय प्रशासकों को हटाते हुए सहकारिता विभाग के अधिकारियों को प्रशासक नियुक्त कर दिया है। दुग्ध महासंघ के प्रशासक प्रमुख सचिव सहकारिता और अपेक्स बैंक के प्रशासक आयुक्त सहकारिता होंगे। सूत्रों के मुताबिक कमल नाथ सरकार ने जितनी भी राजनीतिक नियुक्तियां की थी, उन सभी को निरस्त करने का सैद्धांतिक निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं। जिसके बाद प्रशासक कि कुर्सी पर बैठे नेताओं कि कुर्सी खिसक गई। गौरतलब है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में जो प्रशासक बनाए थे,वे सब शिवराज सरकार आते ही चिंतित थे,जाते जाते कमलनाथ सरकार से मिले लालीपाप का मजा इन्हें ज्यादा दिनों तक नहीं मिल सका और तो और कुछ तो विवादों के कारण कुर्सी पर आसीन हि नहीं हो पाए,जबकि चंद दिनों के लिए मिली कुर्सी से भाव विभोर हो गए थे, लेकिन कमलनाथ सरकार कि विदाई व शिवराज कि ताजपोशी के साथ ही इन सब के सुहाने सपने टूट गए। इन्हें मिली थी प्रशासक कि कुर्सी भोपाल- सुभाष शुक्ला बैतूल-अरुण गोठी राजगढ़-हेमराज कल्पोनी विदिशा-घनश्याम तिवारी ग्वालियर- वासुदेव शर्मा भिंड- उदय प्रताप सिंह सेंगर दतिया- रामबहादुर सिंह गुर्जर गुना- महेंद्र कुमार शर्मा शिवपुरी- वासिद अली इंदौर- अंतरसिंह दरबार धार- कुलदीप सिंह बुंदेला झाबुआ- मानसिंह मेढ़ा जबलपुर- नीलेश अवस्थी बालाघाट-उदयसिंह नगपुरे छिंदवाड़ा- विजय चौधरी मंडला- सूरज प्रसाद तिवारी नरसिंहपुर-मैथलीशरण तिवारी सिवनी-राजा बघेल रीवा-रमा शंकर सिंह पटेल शहडोल-मेहमूद अहमद सीधी-राजेंद्र सिंह भदोरिया सागर-संतोष पांडे दमोह-गजेंद्र सिंह पटेल टीकमगढ़-गोविंद सिंह गौर उज्जैन-अजीत सिंह ठाकुर मंदसौर-उमराव सिंह गुर्जर रतलाम-विरेंद्र सिंह सोलंकी शाजापुर- विरेंद्र सिंह गोहिल मुरैना- हरिसिंह सिकरवार