enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *महंगी पड़ी सड़क पर तफरी, पुलिस ने भाजी जमकर लाठी*

*महंगी पड़ी सड़क पर तफरी, पुलिस ने भाजी जमकर लाठी*

मऊगंज(ईन्यूज एमपी)-- समूचे जिले में लॉक डाउन है। कलेक्टर रीवा बसंत कुर्रे द्वारा सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही कड़ाई से पालन करने को कहा है।
मऊगंज प्रशासन ने सुबह के समय कुछ ढील बरती ताकि ज्यादातर लोग रोजमर्रा की घरेलू सामग्री ले सके और लोग खरीदने भी निकले तो वही सुबह 07 बजे से 11 बजे के बीच कुछ घुम्मकड़ो की टोली सड़कों पर गप्पे लड़ाते मिली तो इस दौरान नगर के ही कुछ आवारा युवक बाहनों से इधर उधर दौड़ते दिखे। वहीं मऊगंज के आसपास से आनेवाले लोगों की आवाजाही भी ना के बराबर रही है।
मऊगंज एस डी एम माला त्रिपाठी द्वारा सुबह ही लॉक डाउन के पालन करने की अपील की जाती रही है।
लेकिन जब 11 बजे कुछ लोगो की चहलकदमी नही बन्द हुई तो एस डी एम मऊगंज एस डी ओपी मऊगंज सड़क पर पैदल मार्च किया इस दौरान उनके साथ प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी थाना प्रभारी के एल बघेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर बहादुर सिंह सक्रिय दिखे।
बेबजह घर से बाहर मस्ती करने बालों पर एस डीओ पी मऊगंज सख्त रवैया अख्तियार किया और पुलिस के साथ जमकर लाठियां भांजी और डंडा मार कर लोगो को खदेड़ा है।
जिसके बाद नगर में सनाका खिंच गया।
प्रशासन की सख्ती निरन्तर बनी रहेगी तभी लॉक डाउन का पालन सम्भव है। आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों जैसे मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, सब्जी दुकान, दूध दुकान को छोड़कर कोई अन्य दुकान खुली पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक आबिद खान की ओर से दुकान मालिको पर FIR करने का आदेश दिया गया।
: रीवा कलेक्टर रीवा ने आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों जैसे मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, सब्जी दुकान, दूध दुकान को छोड़कर कोई अन्य दुकान खुली पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक आबिद खान की ओर से दुकान मालिको पर FIR करने का आदेश दिया गया।
यहां पर मऊगंज प्रशासन को देखना होगा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर खाद्य पदार्थों की खरीद फरोख्त में सख्ती नही बरते की जिसकी बजह से का खरीददारी के लिए बेबजह भीड़ के हालात पैदा हो।
*🛑मऊगंज में मदरसे खुलने की खबर*
यहाँ पर धर्मान्धता की हदें पार करना लोगो को भारी पड़ सकती है। मऊगंज नगर में संचालित मदरसों में बच्चों की आवाजाही लॉक डाउन को बेमतलब कर देगी खबर मिली है कि इस समय भी मदरसे संचालित है।
जिस पर प्रशासन को सख्ती बरतनी होगी।
*🛑*साफ सफाई केमिकलों के प्रयोग की बेहद जरूरी*
*स्थिति विकट अब कागजो पर होने बाली सामग्रियों की खरीद फरोख्त पर हो पैनी नजर*
नगर में महामारी की रोकथाम के लिए साफ सफाई को लेकर गम्भीरता दिखानी होगी जिसके लिए नाली व गन्दगी बाली जगहों को केमिकलों से सेनेटाइज किया जाना चाहिए पता चला है कि साफ सफाई की सामग्री का अभाव में महामारी का अंदेशा बढ़ गया है।
बता दें कि पूर्व के वर्षो में स्वच्छता अभियान के नाम पर कागजों में काफी खरीद फरोख्त की गई जिसमें तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी,उपयंत्री और वर्तमान में कई सेक्सनों के प्रभारी राघवेंद्र पटेल ने काफी घपला किया लेकिन उसकी जांच नही होने से आज भी भ्रस्टाचारियो का कागजी खरीद फरोख्त बाला रवैया बना हुआ है।
अब कागजों पर होने बाली आधी अधूरी खरीद फरोख्त पर अनुविभागीय अधिकारी / नगर परिषद प्रशासक को पैनी नजर रखनी होगी।

Share:

Leave a Comment