रीवा(ईन्यूज एमपी)- कोरोना वायरस के बाद लॉक डाउन कर दिया गया है शहर की सभी दुकानें बंद है इसके लिए मेडिकल स्टोरों को छूट देकर रखी गई है कोरोना वायरस के चलते सेनीटाइजर एवं माक्स की बिक्री तेजी से बढ़ी इसके लिए कालाबाजारी भी शुरू हो गई है मनगवां एसडीएम को शिकायत मिली की मनगवां इलाहाबाद रोड चौराहे में स्थिर मनोज मेडिकल स्टोर पर माक्स की बिक्री 50 और ₹100 में की जा रही है एसडीएम एके सिंह ने पुष्टि के लिए एक कर्मचारी भेज कर माक्स की खरीदी कराई इसमें पाया गया कि ₹50 से अधिक दाम में माक्स की बिक्री की जा रही थी मौके में एसडीएम एके सिंह तहसील दार दीपिका पाव तहसीलदार एवं रायपुर तहसीलदार ममता पटेल सहित दर्जनभर अधिकारी कर्मचारी पहुंचकर मेडिकल स्टोर में जांच की माक्स की संख्या अधिक ना होने के कारण मेडिकल स्टोर संचालक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगे से इस तरह की शिकायत ना मिले अन्यथा मेडिकल स्टोर सीज कर दी जाएगी *लॉक डाउन के बाद प्रशासन टीम सक्रिय गड़बड़ी करने वालों को , सख्त हिदायत* ______________ लॉक डाउन के बाद प्रशासन दिन भर करता रहा विजिट 3 दिन से लाक डाउन चल रहा है पूरी तरह से शहर में दुकान बंद करने के लिए कहा गया है वहीं लोगों को घर के अंदर रहने के लिए भी हिदायत दी गई है जो लोग घर के बाहर अनावश्यक रूप से निकलकर बाइक में घूमते पाए गए उन पुलिस ने पकड़ कर धमकाया भी है वहीं एसडीएम एके सिंह तहसील दीपिका पाव रायपुर कर्चुलियान की तहसीलदार ममता पटेल सहित पुलिस एवं राजस्व टीम मनगवां रायपुर रघुराजगढ़ रघुनाथगंज गंगेव गढ़ में भ्रमण कर दुकान बंद कर रखने एवं सड़क में घूमने वालों को नसीहत देते रहे