भोपाल (ईन्यूज एमपी)। चौथी बार शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आ गए हैं। राजभवन से सीधे मंत्रालय पहुंचकर उन्होंने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए आधी रात तक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन दोनों जिलों में कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक वस्तुएं और सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी। इसमें ढिलाई न बरती जाए। किसी भी सूरत में माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए। यदि जरूरत हो तो सख्ती भी की जाए। निजी अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर मंत्रालय में मैराथन बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय निवासियों को जरूरी होने पर ही घर से निकलने की इजाजत होगी। दूध, सब्जी, दवा, किराना सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों से जुड़ी दुकानें सीमित अवधि के लिए ही खोली जाएं। बाकी 37 जिलों में भी लॉक डाउन परिस्थितियों को देखते हुए जारी रखा जाए और नियमित समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि हर जरूरतमंद को मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। रैन बसेरा में रह रहे लोगों को खाना पहुंचाने से लेकर गरीबों के घर तक अनाज आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाई जाए। कहीं भी किसी भी नागरिक को सब्जी से लेकर किसी भी सामग्री की कमी न आए। सूत्रों के मुताबिक जब मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन में दुकानें खुलने का मुद्दा उठाया तो अधिकारियों ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखी जाती हैं। कम से कम 14 दिन लॉक डाउन रखना होगा। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि हमारे यहां कहीं स्थिति बिगड़ने के हालात तो नहीं है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि चीजें नियंत्रण में हैं और पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन शाम 5 बजे समीक्षा की जाएगी। शिवराज ने मांगी मदद : बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देर रात मैं मंत्रालय के वल्लभ भवन में बैठा हूं। जनता से सहयोग मांग कर रहा हूं कि आप लोग कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन के साथ आएं। यह सब आपके ही हित में है। आपसी संपर्क में दूरी बनाएं। मध्य प्रदेश के 80 प्रतिशत से अधिक जिलों में लॉकडाउन मप्र के 43 जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। अभी तक राज्य में 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें जबलपुर के 6 और भोपाल का एक मरीज है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के पाबंदी वाले अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन 72 घंटे से लेकर 3 अप्रैल तक का घोषित किया गया है। अगले आदेश तक: बैतूल, छिंदवाड़ा - 3 अप्रैल तक : नरसिंहपुर - 31 मार्च : डिंडौरी, रायसेन, टीकमगढ़, राजगढ़, छतरपुर, दतिया, मुरैना, होशंगाबाद, उमरिया, ग्वालियर, अनूपपुर, देवास - 26 मार्च : धार, खंडवा - 25 मार्च : नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, विदिशा, शाजापुर, आलीराजपुर - 24 मार्च : इंदौर, सीहोर, आगर मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, भिंड और खरगोन। - 23 मार्च : शहडोल - धारा 144 पूरे प्रदेश में : सभी जिलों में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।