सीधी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया और उपस्थितजनों को शपथ दिलाई। उन्होंने निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं नगद राशि का वितरण किया। इस मौके पर महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मकबूल खॉन सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नए मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचानपत्र वितरित किया। इसमें उमेश वर्मा, श्रीमती फूलमती साकेत, शकुन्तला साकेत, रामवती रजक, विनोद कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार केवट को फोटोयुक्त पहचानपत्र वितरित किया। उन्होंने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में आई ज्योति सोनी को एक हजार रूपये और प्रमाण-पत्र, संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय की तारा चतुर्वेदी एवं दीपेन्द्र तिवारी को नगद राशि एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में विपक्ष में विजयी प्रतिभागियों में प्रकृति पाण्डेय, भोला प्रसाद यादव एवं दीपिका पाण्डेय, निबन्ध प्रतियोगिता में वर्षा सोनी, अल्का चतुर्वेदी एवं दीपेन्द्र तिवारी, स्लोगन प्रतियोगिता में भोला प्रसाद यादव, प्रकृति पाण्डेय और तारा चतुर्वेदी को, चित्रकला जूनियर प्रतियोगिता में वन्दिता द्विवेदी, दिव्यांशु सिंह एवं अमृता द्विवेदी को, निबन्ध प्रतियोगिता में अभिमन्यु कुशवाहा, आंचल सिंह और काजल सिंह को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भारती सिंह, बी.एल.ओ. श्रीमती ललिता चतुर्वेदी, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी एवं बीएलओ श्रीमती विजय लक्ष्मी गुप्ता, लाल बहादुर पटेल, श्रीमती सुनीता शुक्ला, सचिदानन्द द्विवेदी, अनिल प्रताप सिंह, भरतलाल द्विवेदी, चन्दकली साहू, सोनई प्रसाद साकेत, अरूणोदय कुमार, कृष्ण मोहन उपाध्याय, अशोक कुमार गुप्ता, छोटेलाल भुर्तिया को प्रमाण-पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया।