enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कबाड़ के रूप में दूकानों में जमा हो रही बिजली विभाग कि सम्पतियां .....

कबाड़ के रूप में दूकानों में जमा हो रही बिजली विभाग कि सम्पतियां .....

मऊगंज(ईन्यूज एमपी)- हनुमाना तहसील के पहाड़ी में बिजली विभाग की करतूतों का कला चिठ्ठा खुल गया है, घरेलु मीटरो का भंडार कबाड़ के रूप में लोहा बिल्डिंग की दुकानों में देखने को मिल रहा है जबकि जिम्मेदार इन सब बातो से अनजान बने हुए है |

जी हाँ बतादे कि मऊगंज के अंतर्गत आने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों कि लापरवाही कहे या फिर उनकी मनमानी के घरेलु उपयोग के मीटर अब कबाड़ की तरह  दूकानों में पड़े हुए है , ताजा मामले में हनुमाना तहसील के पहाडी में एक लोहा  बिल्डिंग  की दुकान में घरेलू मीटरो का भण्डार देखा गया जिसमे दुकानदार से पूछ ताछ पर पता चला कि बिजली विभाग में पदस्थ कर्मचारी द्वारा उक्त मीटर इस दुकान में रखा गया है अब किस उद्देश्य से रखा गया है यह नहीं बताया गया लेकिन घरेलू उपयोग में आने वाले मीटर शासकीय सम्पति है और इसका यू खुले बाजार में कबाड़ के रूप में पड़ा होना कंही न कंही चिंता का विषय है |

Share:

Leave a Comment