सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में आज से 31मार्च तक होने वाली माशिमं कि हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं कि तैयारी पूर्ण कर ली गई है,सुरंक्षा व पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया है कि जिले में 58 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से कुल 29394 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देगे,जिसमें 12 वी के 9997 व 10वी के 19397 विद्यार्थी शामिल है कलेक्टर श्री कुमार ने कहा है कि 20 परीक्षा केंद्र संवेदनशील बनाए गऐ हैं जिसमें 8अतिसंवेदनशील भी शामिल है।करीब 1500 कर्मचारी संम्पूर्ण परीक्षा में तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों में जहां CCTV कैमरो से निगरानी रखी जाएगी वहीं पैनल दल भी औचक परीक्षा केंद्रों के दौरे पर रहेंगे। गोपनीय परीक्षा सामग्री पुलिस थानों में रखी गई हैं जो निर्धारित परीक्षा तिथियों के दिन कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल तक पंहुचाया जायेगा । कलेक्टर श्री कुमार ने परीक्षा कार्य में लगे ,भी अधिकारियों कर्मचारियों को नकल पर अंकुश लगाने की हिदायत दी है । और परीक्षार्थियों के हितों का नियमानुसार कड़ाई से पालन करने निष्पक्ष परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं ।