enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रीवा सीधी सड़क का निर्माण द्रुत गति से किया जाय-कलेक्टर

रीवा सीधी सड़क का निर्माण द्रुत गति से किया जाय-कलेक्टर

सीधी - कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज सड़क विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये आर.डी.सी.के इंजीनियर और संविदाकारों को निर्देश दिये की रीवा से सीधी मार्ग का निर्माण द्रुत गति से किया जाय। बैठक मे वताया गया कि रीवा से सीधी मार्ग मे गुढ़ के पास 971 करोड की लागत से 2.3 कि.मी. टर्नल का निर्माण भी किया जाना है। कलेक्टर ने वाई पास मे लाइट लगाने और टर्नल मे भी उच्च गुणवत्ता की लाइट लगाने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि चुरहट शहर की सडक का निर्माण कर इसे चलने लायक बनाया जाय।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक आविद खान, वनमण्डलाधिकारी वाय.पी.सिंह, आर.डी.सी. के महाप्रबंधक श्री बैरागी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के महाप्रबंधक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालनयंत्री हरि सिंह ठाकुर, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने संविदाकार को निर्देश दिये कि सीधी से सिंगरौली तक बनने वाली सडक का निर्माण कार्य द्रुत गति के साथ किया जाय। रोड निर्माण मे आने वाली बाधाओं को दूर कर दिया गया है। अतः रोड निर्माण मे कोई भी व्यवधान उत्पन्न नही होगा। उन्होनें सीधी से ब्योहारी सडक मार्ग मे जमोडी का पैच भी निर्माण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक निर्माण की समीक्षा के दौरान अकौरी रोड, पथरौला रोड, टिकरी से गिजवार रोड और महुआ से चुवाही तक सडक निर्माण को समयाबधि के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दियें। बताया गया कि अकौरी रोड का 2 करोड रूपये की लागत से निर्माण किया जाना है। जिसमे टेंडर की कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक मार्ग जो मरम्मत की हालत मे है। उनकी प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करा दी जाय।
उन्होने लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने वाले सडक निर्माण में सीधी से मउगंज, रीवा गड्डी रोड, तिलवारी से जनकपुर, रामगढ़ से खैरही मार्ग, पोखरा से गिरमनिया मार्ग और रघुनाथपुर से मुर्तला रोड निर्माण को द्रुत गति से प्रारम्भ कर उच्च गुणवत्ता की सडकों का निर्माण कराने के निर्देश दियें। कलेक्टर श्री गढपाले ने कहा कि सीधी जिले मे बनने वाली सडकों और सीधी जिले से अन्य ग्रामों को जोडने वाली सडकों का निर्माण उच्च गुणवत्ता का किया जाय।

Share:

Leave a Comment