मऊगंज(ईन्यूज एमपी)- शासकीय प्राथमिक शाला रमनगरी संकुल पहाड़ी में शिक्षक की सह पर समूह संचालक द्वारा एम डी एम व्यवस्था को महज खानापूर्ति बनाकर रख दिया गया है, छात्रो को एम डी एम के नाम पर महज औपचारिकता पूर्ण की जा रही है, लेकिन न तो इस ओर जिम्मेदारो का ध्यान है और न ही शिक्षको का | प्राप्त जानकारी के अनुसार विमला देवी साकेत और समूह के अध्यक्ष द्वारा बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के नाम पर ठगा जा रहा है ,मेन्यु तो दूर की बात है उन्हें भोजन के नाम पर केवल खिचड़ी परोसी जा रही है | विद्यालय के ही कुछ अन्य शिक्षको की मने तो यंहा हरदम ऐसी ही व्यवस्था रही है और इसका मुख्य कारण है आला अधिकारियो कि विमुखता न तो यहां कभी किसी अधिकारी कि विजिट होती है और न ही शिकायतों पर कार्यवाही जिससे समूह संचालको को अपनी मनमर्जी करने की छूट मिली हुई है और तो और विद्यालय के कुछ शिक्षको द्वारा भी इन्हे संरक्षण दिया जाता है |